एक खूबसूरत अहसास है- माँ
हर मुश्किल में हमारा विश्वास है- माँ
हमारे लिए सारी दुनिया है- माँ
क्यूँकि, बच्चों के लिए खुशियाँ है- माँ
जिसकी गोद हर गम से निजात दिलाती है, वो है- माँ
मेरी हर तकलीफ में याद आती है मुझे- माँ
मेरे सिर पर हाथ रखकर, राहत देती है- माँ
इस मतलबी दुनिया में जिसे कोई मतलब नही , वो है – माँ
धरती पर खुदा का दर्शन है – माँ
दोगली दुनिया में सच्चा दर्पण है – माँ
मंज़िलों के लिए मैं नही जीता, मेरा रास्ता है- माँ
खुदा का भेजा हुआ, एक फरिश्ता है- माँ
सच तो ये है की तुम क्या हो माँ,
मैं लिख नही सकता, बता नही सकता………………….. माँ