शनिवार, 7 मई 2011

घाटी में लादेन के लिए हुई जुम्मे की नमाज

घाटी में लादेन के लिए हुई जुम्मे की नमाज


श्रीनगर । घाटी के अलगाववादियों ने मारे गए आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन के प्रति अपनी मंशा साफ कर दी है। शांति की वकालत करने वाले हुर्रियत नेता सईद अली शाह गिलानी ने जुम्मे की नमाज के दिन लादेन के विचारों का खुलकर समर्थन किया।


बाकायदा, हुर्रियत नेता ने बाटमालू स्थित श्राइन में लोगों के साथ लादेन की आत्मा

की शांति के लिए दुआ भी मांगी। उधर, घाटी के दूसरे जिलों में भी ऐसी प्रार्थनाएं सभाएं दर्ज हुई हैं।

इस मौके पर हुर्रियत नेता सईद अली शाह गिलानी ने कहा कि अमेरिका ने ओसामा

बिन लादेन के शव को समुद्र में दफना कर मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं से

खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की इस कार्रवाई से विश्वभर के मुसलिम

समुदाय में गहरी निराशा है।