रविवार, 28 नवंबर 2010

मेरी बिटिया

यह मेरी बिटिया समूह है और आप सभी इसके सम्मानित सदस्य हैं।
जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है, यह महिलाओं को बराबरी के स्तर पर लाने का एक प्रयास है।
अतः आप कृपया इसके मर्म को स्वच्छ रखने में समूह की मदद करें। 
मसलन विवाद तो खडा करें, लेकिन उसके मूल में समस्या के समाधान की तो चिंता हो, मगर आरोप-प्रत्यारोप अथवा आस्था अथवा धर्म पर लांछन या परस्पर छींटाकशी ना हो।
बहस चाहे जितनी गर्म हो, स्वागत है। लेकिन उसमें आक्षेप नहीं चल सकते। 
पुरूष भी इसमें महिलाओं की सामाजिक, पारिवारिक और निजी बातों या भावनाओ को उठा सकते हैं, लेकिन मैं फिर कहूंगा कि वह आक्षेप के स्तर पर ना हो।
बस।
धन्यवाद।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

I must say I really like it. Your imformation is usefull. Thanks for share