राजस्थान के गुमनाम नायकों को सलाम
यह मायने नहीं रखता कि आप कौन हैं या कहां से हैं? ऑफिसर्स च्वाइस इसे सच साबित करता है। ऑफिसर्स च्वाइस और न्यूज टुडे एकजुट हुआ जिसमें 'ऑफिसर्स च्वाइस न्यूज टुडे सलाम राजस्थान' के माध्यम से आम आदमी की उपलब्धियों और समाज के प्रति उनकी वचनबद्धता को सेलिब्ा्रेट किया गया। ऑफिसर्स च्वाइस द्वारा परिकल्पित और न्यूज टुडे-पत्रिका समूह का एक अग्रणी दैनिक, द्वारा समर्थित, इस पहल के तहत चार मुख्य श्रेणियों- शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा, खेल तथा बहादुरी में लोगों को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।
विजेताओं का फैसला निर्णायकों के एक सम्मानित पैनल द्वारा किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में किया गया। इस अवसर पर रोमांचक प्रस्तुतियां तथा सांस्कृतिक संगीत का आयोजन किया गया।
एलाइड ब्लेंडर्स और डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक रूपक चतुर्वेदी ने बताया कि 'एक ऎसे आयोजन का हिस्सा होना सौभाग्य की बात है, जो उन शांत व गुमनाम नायकों को प्रतिष्ठा दिलाता है, जो पूरे मनोयोग से हर तरीके से समाज में योगदान देते हैं। यह पहल, ब्ा्रांड की नई पोजिशनिंग 'जगाइए अपने अंदर का ऑफिसर' के अनुरू प है और इस अंत:-दृष्टि से उद्भूत है कि हमारे उपभोक्ता सम्मान व प्रशंसा की कामना करते हैं तथा उस समाज में प्रतिष्ठा भी पाना चाहते हैं जिसमें वो रहते हैं। उनका मानना है कि केवल कर्म के द्वारा ही वो इसे हासिल कर सकते हैं। हमारा कत्तüव्य यह सुनिश्चत करना था कि हमने लक्षित उपभोक्ताओं की इन छिपी प्रेरणाओं व इच्छाओं को पूरा किया।
हमारा ब्ा्रांड, विश्वसनीयता, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा जैसे मूल्यों का प्रतीक है और यह उसे बताने का सही तरीका है।' चतुर्वेदी ने कहा कि, 'हम, ऎसी पहल के जरिए अपने जिम्मेवार कॉरपोरेट होने की भावना को प्रतिबिंबित करते हैं। यह परिकल्पना आम आदमी की उपलब्धियों को चिह्नित व सम्मानित करने का एक प्रयास है। ऑफिसर्स च्वाइस का मानना है कि यह इन गुमनाम नायकों का सम्मान है, जो हमारे समाज के अन्य लोगों को आम लोगों के व्यापक हित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
ऑफिसर्स च्वाइस के विषय में
ऑफिसर्स च्वाइस पैकेज्ड डिं्रकिंग वॉटर देश का तेजी से बढ़ता हुआ सम्मानित ब्ा्रांड है। इसने विगत तीन वर्षो में 31 प्रतिशत से अघिक का सीएजीआर दर्ज कराया है। ऑफिसर्स च्वाइस, आज चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, असम, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश राज्यों में निर्विवाद रू प से बाजार में अग्रणी है।
न्यूज टुडे
के विषय में
न्यूज टुडे जयपुर, 31 दिसम्बर 2005 को अस्तित्व में आया, जबकि इंदौर संस्करण 14 जून 2006 को लांच किया गया। मैसर्स राजस्थान पत्रिका प्राइवेट लिमिटेड- राजस्थान के सबसे बड़े मीडिया घराने का उद्यम, न्यूज टुडे ने सांध्य दैनिक की सम्पूर्ण परिकल्पना से क्रांति पैदा कर बाजार पर जबर्दस्त पकड़ बनाई है।
2 टिप्पणियां:
what's up vangaydinesh.blogspot.com owner found your website via yahoo but it was hard to find and I see you could have more visitors because there are not so many comments yet. I have found website which offer to dramatically increase traffic to your website http://xrumerservice.org they claim they managed to get close to 1000 visitors/day using their services you could also get lot more targeted traffic from search engines as you have now. I used their services and got significantly more visitors to my site. Hope this helps :) They offer google page rank seo info backlink service backlinks Take care. Jay
Wow… This is great! I can say that this is the first time I visited the site and I found out that this blog is interesting to read. Thanks for this awesome monitor.
एक टिप्पणी भेजें